Advertisement
गया से मानपुर अब चंद मिनटों में
मानपुर: फल्गु नदी पर करीब 64.51 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से ही रिमोट दबा कर ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. फिलहाल पुल के दक्षिणी भाग को ही आवागमन के लिए खोला जायेगा. जानकारी के मुताबिक, इस सिक्स लेन पुल […]
मानपुर: फल्गु नदी पर करीब 64.51 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से ही रिमोट दबा कर ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. फिलहाल पुल के दक्षिणी भाग को ही आवागमन के लिए खोला जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, इस सिक्स लेन पुल की आधारशिला 30 मार्च, 2013 को रखी गयी थी. पुल की लंबाई 551.6 मीटर व चौड़ाई 26 मीटर है. दो भागवाले पुल का अभी एक ही भाग (दक्षिणी भाग) तैयार हुआ है. उत्तरी भाग को पूरा करने काम जारी है. पुल में दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी तैयार किया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में केंद्रीय सड़क निधि के पैसों से हरियाणा की कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुल बनाया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि 29 अक्तूबर तक पुल का निर्माण हो जायेगा. फिलहाल फल्गु नदी के डायवर्सन पर बढ़ रहे लोड को देखते हुए इसके दक्षिणी भाग को ही आवागमन के लिए खोला जायेगा.
जिन क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ : सिक्स लेन पुल के पूरी तरह चालू होने के बाद गया से जिले के वजीरगंज, फतेहपुर, टनकुप्पा, अतरी, मोहड़ा, खिजरसराय, नीमचक बथानी प्रखंड के अलावा नालंदा, नवादा व जहानाबाद आदि जिलों की तरफ जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. समय की बचत होगी. साथ ही, बड़े वाहन चालकों को भी सुविधा होगी.
गौरतलब है कि पुराने लोहा पुल की चौड़ाई कम होने के कारण अक्सर जाम लगा रहता था. लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे. सिक्स लेन पुल का निर्माण शुरू होने से लोगों में भी खुशी देखी गयी थी. लेकिन, पिछले कई महीनों से फल्गु नदी में बने डायवर्सन से आवागमन करने में लोगों को परेशानी हो रही थी. वहीं, पिछले साल नदी में अधिक पानी आने से डायवर्सन का कुछ हिस्सा बह भी गया था. इस साल भी डायवर्सन के बहने की आशंका जतायी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement