राष्ट्रपति भवन में सात दिवसीय प्रेरक शिक्षक समारोह का आयोजन नयी दिल्ली के जामिया मिलिया इसलामिया विश्वविद्यालय की देख-रेख में किया गया था. सीयूएसबी के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने प्रेरक शिक्षक के चयन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायी गयी थी. इस चयन प्रक्रिया में शामिल स्टूडेंट्स से डॉ अबोध कुमार को सबसे अधिक अंक मिले थे.
इधर, डॉ अबोध कुमार कहा कि सम्मान पाकर उन्हें बहुत खुशी मिली है. देश भर के 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों से आये शिक्षकों के साथ मुलाकात कर एक-दूसरे के विचार व संस्कृति को जानने-समझने का अनुभव बड़ा ही सुखद रहा. इससे भी दीगर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात की और उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘पीकू’ भी देखी. डॉ कुमार ने राष्ट्रपति से मुलाकात को पारस्परिक विचार-विमर्श को सबसे अनूठा संयोग व सौभाग्य भी बताया. उन्होंने कहा कि महामहिम से मुलाकात की यादें वह जीवन भर नहीं भुला पायेंगे. उन्हें राष्ट्रपति भवन व संसद भवन समेत दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहरों का भी भ्रमण कराया गया. जामिया मिलिया इसलामिया के स्टूडेंट्स व राष्ट्रपति भवन में कार्यरत अधिकारियों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति मनमोहक रही. गौरतलब है कि इस साल फरवरी में राष्ट्रपति भवन में आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन में राष्ट्रपति ने इंस्पायर्ड टीचर्स इन रेजिडेंस कार्यक्रम की घोषणा की थी.