Advertisement
शहर के सभी फुटपाथी दुकानदारों का होगा सर्वे
– शहरी फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ का किया गया गठन – नासवी के पदाधिकारियों के साथ फुटपाथी दुकानदारों ने की बैठक गया : शहर के फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए शहरी फुटपाथी दुकानदार विक्रेता संघ का गठन किया गया है. शुक्रवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के पदाधिकारियों […]
– शहरी फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ का किया गया गठन
– नासवी के पदाधिकारियों के साथ फुटपाथी दुकानदारों ने की बैठक
गया : शहर के फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए शहरी फुटपाथी दुकानदार विक्रेता संघ का गठन किया गया है. शुक्रवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के पदाधिकारियों के साथ शहर के फुटपाथी दुकानदारों ने गांधी मंडप में एक बैठक की.
नासवी के राज्य समन्वयक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि सरकार पूरे राज्य के फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं को दूर करने व उन्हें रोजगार के लिए सुविधाएं देने की योजना बना रही है. नासवी की मदद से गया शहर के फुटपाथी दुकानदारों को संगठित करने का प्रयास चल रहा है. इस कड़ी में पहले शहर के सभी इलाकों में मार्केट स्तर पर कमेटी का गठन किया गया था.
अब शुक्रवार को शहरी स्तर पर कमेटी (फुटपाथी दुकानदार विक्रेता संघ) का गठन किया गया. कमेटी में अमरजीत गिरि को अध्यक्ष, अनिल कुमार चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष, गांधी गिरी को सचिव, शोभा देवी को उप-सचिव व शहजाद आलम को कोषाध्यक्ष चुना गया. इनके अलावा कमेटी में 16 सदस्य होंगे. श्री त्रिपाठी ने बताया कि फुटपाथी दुकानदार विक्रेता संघ की देखरेख में शहर के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे होगा. इसके बाद नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक टाउन वेडिंग कमेटी का गठन होगा. इसमें संघ के नौ लोग शामिल होंगे. टाउन वेडिंग कमेटी की अनुशंसा पर शहर में फुटपाथ पर दुकान लगाने का स्थान तय होगा.
उन्होंने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. फुटपाथी दुकानदारों का अलग से बैंक अकाउंट खोला जायेगा. साथ ही, इन्हें केंद्र सरकार की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना से भी जोड़ा जायेगा. शुक्रवार की बैठक में बिहार सरकार के प्रोजेक्ट संवर्धन कलस्टर हेड आदि शक्ति व नासवी के जिला समन्वयक अमित कुमार समेत कई दुकानदार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement