बोधगया: जिले के सभी प्रखंडों से 30 सितंबर को जदयू के कार्यकर्ता गया में आयोजित सम्मेलन में जुटेंगे. इसके लिए प्रखंड स्तरीय तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार को बोधगया में जदयू कार्यकर्ताओं ने बैठक कर अगले तीन दिनों में सभी पंचायतों में बूथ लेवल कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया व इसकी सूची प्रखंड स्तर पर जमा कर दिया जाये. साथ ही गया में होने वाले सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने पर भी बल दिया गया.
प्रखंड अध्यक्ष गया नंद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला संगठन प्रभारी अशोक कुमार सिंह, बजरंगी सिंह, रोशन पटेल, मरकडेय प्रसाद, मेघझर सिंह चंद्रवंशी, अरुण राउत, राम पुकार सिंह बादल, राजेंद्र सिंह, संजय आनंद, नगीना सिंह, इदरीश अंसारी, महेंद्र मांझी, शारदा मांझी सहित प्रखंड जदयू के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए.