गया में उतरने लगा तीर्थयात्रियों का जत्था
गया : गयाधाम में तीर्थयात्रियों के उतरने से मोक्षभूमि की शोभा बढ़ गयी है. पितृपक्ष के 17 दिनी श्रद्धकर्म के दूसरे दिन गुरुवार को बिहार सहित विभिन्न राज्यों व विदेशों के करीब 50 हजार तीर्थयात्रियों ने पिंडदान किये. भादो शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन यहां पहुंचे पिंडदानियों ने फल्गु नदी में अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण भी किया. इनमें एक विदेशी व रेलवे के आलाधिकारी भी शामिल थे.
दोपहर बाद गया में तीर्थयात्रियों की संख्या करीब लाख से ऊपर होने की बात पंडों ने बतायी. शुक्रवार से पखवारे भर चलने वाले मेले का पहला व 17 दिनी श्रद्ध का तीसरा दिन होगा. इस दिन शहर से करीब सात किलोमीटर दूर प्रेतशिला की पहाड़ी परबह्मशिला व नीचे बह्मकुंड में पिंडदान व तर्पण का विधान है. इसके साथ रामशिला, रामकुंड व गदालोल वेदियों पर पिंडदान व तर्पण होगा.