गया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च प्रभाग) द्वारा अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में संख्या बल के अनुपात में कम रजिस्ट्रेशन फॉर्म देने के कारण कॉलेज प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है.
कई कॉलेजों के प्रधानाचार्य व परीक्षा नियंत्रक कॉलेज छोड़ कर अलग रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं. इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि प्रकाशित करने के बाद विद्यार्थियों ने कॉलेजों के चक्कर लगाने शुरू कर दिये हैं.
प्रतिदिन कॉलेज जाने के बाद बेकार समय बिता कर निराश शाम में वापस लौट जाते हैं. रजिस्ट्रेशन की तिथि प्रकाशित करने के बाद से विद्यार्थियों की दिनचर्या बदल गयी है.
जानकारों का कहना है कि ईश्वर का शुक्र है कि अब तक विद्यार्थियों का धैर्य बना हुआ है. जिस दिन धैर्य जवाब दे देगा, कॉलेजों में कुछ न कुछ अनहोनी से कोई रोक नहीं सकता. कॉलेज प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया कॉलेज में 3457 विद्यार्थियों का नामांकन किया गया है. लेकिन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2560 ही उपलब्ध कराये गये हैं. इस कारण कॉलेज प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है.
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि विज्ञान में 500 व कला में 218 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भेजे गये हैं.
संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्यो ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नामांकन के हिसाब से बहुत कम फॉर्म दिये गये हैं. इस कारण फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है.
हालांकि, इसकी शिकायत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिंह से की गयी है. उन्होंने पर्याप्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. देखना इस पर अमल होता है कि नहीं.