उन्होंने बताया कि एलक्ष्डी लाइटों से बिजली की खपत कम होगी. उन्होंने बताया कि अगले साल जनवरी में आयोजित होनेवाले कालचक्र पूजा से पहले बोधगया की मुख्य सड़कों व बाजार में लाइटें लगाने का काम पुरा कर लिया जायेगा. श्री लाल ने बताया कि कालचक्र मैदान के पूरब व दक्षिण में पेवर ब्लॉक लगाने का काम पूरा हो गया है. अब बस पड़ाव से तथागत होटल व कालचक्र मैदान के पूर्वी हिस्से से वर्मा मोड़ तक पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे. साथ ही, गोदाम रोड में नालियों के ऊपर ढक्कन व पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया जायेगा.
Advertisement
एलक्ष्डी से रोशन हो रहीं बोधगया की भी सड़कें
बोधगया: ‘कालचक्र पूजा’ को लेकर बोधगया में तैयारी शुरू हो गयी है. पहले चरण में बोधगया शहर की मुख्य सड़कों को रोशन करने का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल नगर पंचायत द्वारा सुजाता बाइपास मोड़ (बोधगया-दोमुहान रोड) से बीटीएमसी कार्यालय तक 50 एलक्ष्डी लाइटें लगायी जा रही हैं. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी […]
बोधगया: ‘कालचक्र पूजा’ को लेकर बोधगया में तैयारी शुरू हो गयी है. पहले चरण में बोधगया शहर की मुख्य सड़कों को रोशन करने का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल नगर पंचायत द्वारा सुजाता बाइपास मोड़ (बोधगया-दोमुहान रोड) से बीटीएमसी कार्यालय तक 50 एलक्ष्डी लाइटें लगायी जा रही हैं.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि बुडको के सौजन्य से 50 एलक्ष्डी लाइटें उपलब्ध करायी गयी हैं, जिसे सुजाता बाइपास मोड़ से बीटीएमसी कार्यालय तक लगाया जा रहा है. इसके बाद महामाया होटल से बस पड़ाव होते वर्मा मोड़ तक 54 लाइटें लगायी जायेंगी. साथ ही, सुजाता बाइपास रोड में भी नोड वन से राजापुर मोड़ तक लाइटें लगायी जा रही हैं. जल्द ही इन लाइटों को चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement