पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों में शौचालय बनवाने का निर्देश
गया : पितृपक्ष मेला में शहर में 50 पुलिस कैंप खोले जायेंगे. पितृपक्ष मेला क्षेत्र में 17 दिनों के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने को लेकर बुधवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने पुलिस लाइंस में इंस्पेक्टर, सब–इंस्पेक्टर, सहायक अवर निरीक्षक, जमादार सहित एसपीओ के साथ घंटों बैठक की और उन्हें आवश्यक टिप्स दिये.
एसएसपी ने कहा कि 18 सितंबर से शुरू होनेवाले मेले के लिए शहर में 50 पुलिस कैंप खोले जायेंगे. प्रत्येक पुलिस कैंप का इंचार्ज 2009 बैच के सब–इंस्पेक्टर को बनाया गया है. एक सब–इंस्पेक्टर के अधीन तीन सहायक अवर निरीक्षक, छह विशेष पुलिस पदाधिकारी (एसपीओ) सहित 30 जवान होंगे.
मेला क्षेत्र में तैनात एसपीओ को पुलिस विभाग द्वारा एक विशेष रंग का टी–शर्ट देने की योजना है. उन्होंने कहा कि सब–इंस्पेक्टर ही पुलिस कैंप के इंचार्ज होंगे. इनके अधीन आने वाले क्षेत्र का निर्धारित कर दिया गया है. ड्यूटी के दौरान सब–इंस्पेक्टर गड़बड़ी करनेवाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते हैं.
उन्हें वरीय अधिकारी से आदेश लेने की आवश्यकता नहीं होगी. अगर उन्हें किसी व्यक्ति के विरुद्ध शंका हुई, तो उससे पूछताछ करेंगे. साथ ही सब–इंस्पेक्टर के अधीन रहने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी, एसपीओ व जवान पर पूरी तरह से कंट्रोल उनका होगा.