मानपुर: ननौक मध्य विद्यालय में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र स्तर की बैठक की. इसमें मानपुर, नगर वार्ड व वजीरगंज प्रखंड के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारी व रणनीति पर चर्चा किया.
साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक ले जाने की अपील की.श्री कुमार ने किसानों को धान का भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से किसानों की स्थिति खराब हुई है. वहीं वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक पंचायत में कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया.