गया: सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने शहर के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर चोरी की दो मोबाइल के साथ तीन शातिर चोरों को रविवार को पकड़ा.
सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि माड़नपुर मुहल्ले से सिकंदर रविदास, कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम मुहल्ले से सूरज कुमार व जामा मसजिद इलाके से मोहम्मद गोल्डेन को गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से चोरी की दो मोबाइल बरामद किया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर के चांदचौरा मुहल्ले से कुछ दिन पहले मोबाइल की चोरी हो गयी थी. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है.