इस दौरान खरौना आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9:30 बजे बंद पाया गया था. श्री सिंह ने बताया कि केंद्र की सेविका प्रबिला देवी को इसके आरोप में चयनमुक्त करने की अनुशंसा की गयी है.
Advertisement
बोधगया की सीडीपीओ पर कार्रवाई की अनुशंसा
बोधगया: प्रखंड की मोरामर्दाना पंचायत के खरौना गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को चयनमुक्त करने की अनुशंसा प्रशिक्षु आइएएस योगेंद्र सिंह ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल से की है. बोधगया अंचल व प्रखंड के प्रभार में प्रतिनियुक्त योगेंद्र सिंह ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की थी. इस दौरान खरौना आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9:30 […]
बोधगया: प्रखंड की मोरामर्दाना पंचायत के खरौना गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को चयनमुक्त करने की अनुशंसा प्रशिक्षु आइएएस योगेंद्र सिंह ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल से की है. बोधगया अंचल व प्रखंड के प्रभार में प्रतिनियुक्त योगेंद्र सिंह ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की थी.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ङिाकटिया पंचायत के पड़रिया व मुबारकपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों व निसखा अनुसूचित जाति टोला स्थित केंद्र पर 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पायी गयी. इस कारण उक्त तीनों केंद्रों ङिाकटिया की सेविका बच्चिया देवी, मुबारकपुर की सेविका साधना कुमारी व निसखा की सेविका राजवंती कुमारी पर भी कार्रवाई की अनुशंसा डीएम से की गयी है. साथ ही नियमित रूप से केंद्रों का पर्यवेक्षण नहीं किये जाने के आरोप में पर्यवेक्षिका पायल व बोधगया की सीडीपीओ शिप्रा वर्मा पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गयी है. उन्होंने बताया कि नियमित रूप से पर्यवेक्षण (जांच) व कार्रवाई नहीं होने के कारण अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता का आलम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement