Advertisement
निगरानी ने मांगे प्राचार्यो की नियुक्ति से जुड़े कागजात, कुलसचिव से हुई पूछताछ
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा 2013 में प्राचार्यो की नियुक्ति की जांच में जुटी निगरानी की टीम ने शनिवार को नियुक्ति से जुड़े कागजात हासिल किये. निगरानी के एसपी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह व इंस्पेक्टर विनोद कुमार शनिवार को करीब 12 बजे मगध विश्वविद्यालय पहुंचे और सीधे कुलसचिव डॉ […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा 2013 में प्राचार्यो की नियुक्ति की जांच में जुटी निगरानी की टीम ने शनिवार को नियुक्ति से जुड़े कागजात हासिल किये. निगरानी के एसपी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह व इंस्पेक्टर विनोद कुमार शनिवार को करीब 12 बजे मगध विश्वविद्यालय पहुंचे और सीधे कुलसचिव डॉ डीके यादव के कक्ष में गये. इसके बाद उनसे 12 प्राचार्यो की नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े कागजात की मांग की.
इस दौरान कुलसचिव से पूछताछ भी की गयी. कुलसचिव डॉ यादव ने बताया कि निगरानी एसपी के नेतृत्व में आये पदाधिकारियों ने प्राचार्यो की नियुक्ति से संबंधित कागजात साथ ले गये हैं. उन्होंने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश पर निगरानी द्वारा जांच की जा रही है.
यह भी कि नियुक्ति से जुड़े कई कागजात एमयू द्वारा हाइकोर्ट में जमा किये गये हैं. लेकिन, कुछ अन्य कागजात भी निगरानी के अधिकारी अपने साथ ले गये हैं. निगरानी डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश पर जांच की प्रक्रिया जारी है. इसी के तहत प्राचार्यो की नियुक्ति से संबंधित कागजात कुलसचिव व एमयू की स्थापना शाखा से प्राप्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि यह जांच की प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे पूरा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement