14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये बिजली मीटर का विरोध

गया: इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा शहर में लगाये जा रहे नये बिजली मीटर का विरोध अब सड़क पर भी शुरू हो गया है. रामपुर स्वहरा गली के लोगों ने मंगलवार को गया कॉलेज के पास रोड जाम कर दिया. लोगों के अनुसार, उनके घरों में पहले से लगा बिजली मीटर सही काम कर रहा […]

गया: इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा शहर में लगाये जा रहे नये बिजली मीटर का विरोध अब सड़क पर भी शुरू हो गया है. रामपुर स्वहरा गली के लोगों ने मंगलवार को गया कॉलेज के पास रोड जाम कर दिया.
लोगों के अनुसार, उनके घरों में पहले से लगा बिजली मीटर सही काम कर रहा है. बावजूद इसकेनये बिजली मीटर लगाये जा रहे हैं. नये मीटर में हर रोज 35 से 40 यूनिट की रीडिंग आ रही है. लगातार शिकायत के बाद भी इंडिया पावर के अधिकारी इस समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसीलिए उन लोगों ने सड़क जाम कर अपनी मांग को रखने की कोशिश की है. इस दौरान लगभग तीन-चार घंटे तक रोड जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित रही. लोगों का कहना था नये बिजली मीटर में अधिक रीडिंग के कारण वे लोग सभी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. इस मामले में इंडिया पावर के एजीएम राकेश रंजन ने कहा कि नये मीटर में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है. जिला प्रशासन चाहे, तो अपने स्तर से मीटर की जांच करा सकता है.
नहीं लगने देंगे नये मीटर
दूसरी ओर नगर विकास परिषद की बैठक वार्ड संख्या-15 में हुई. इसमें लोगों ने निर्णय लिया कि इंडिया पावर कंपनी को नये बिजली मीटर नहीं लगाने दिया जायेगा, इसका पुरजोर विरोध होगा. साथ ही, उक्त इलाके में बिजली बिल में अगर कोई गड़बड़ी है, तो इंडिया पावर उसे ठीक करे. बैठक में जावेद, नौशाद, सुनील कुमार, संजय कुमार, मनोज व मो शहरुद्दीन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें