गया: गया से हाजियों को लेकर जेद्दा के लिए पहली उड़ान 16 सितंबर को रवाना होगी. पूरे राज्य के हाजी गया एटरपोर्ट से हजयात्र के लिए जेद्दा जायेंगे. यह सिलसिला नौ अक्तूबर तक जारी रहेगा.
हाजियों के स्वास्थ्य जांच के लिए गया हवाई अड्डे पर चिकित्सा कैंप लगाये जा रहे हैं. इसके लिए चार मेडिकल अफसर व 10 पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इन मेडिकल अफसरों व पारा मेडिकल स्टाफों को 14 सितंबर के पूर्वाह्न् में सिविल सजर्न कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
हवाई अड्डे पर लगाये जा रहे चिकित्सा कैंप में शिफ्टों में ये अफसर व स्टाफ काम करेंगे. इससे पूर्व पांच सितंबर तक सभी हाजियों को अपना पासपोर्ट साइज का फोटो सिविल सजर्न कार्यालय में जमा करना होगा, ताकि हवाई अड्डे पर लगे अस्थायी शिविर में जाने-आने में कोई असुविधा नहीं हो सके. हवाई अड्डे पर प्रतिनियुक्त होनेवाले मेडिकल अफसरों में पीएचसी गुरूआ के डॉ तनवीर आलम, मानपुर के नदीम अख्तर, परैया के डॉ गुलजार अहमद व टिकारी के डॉ समा नकवी के अलावा कांट्रेक्ट पर बहाल सभी डॉक्टर के अलावा पारा मेडिकल स्टाफ में बेलागंज की एएनएम प्रतिमा कुमारी, परैया की एएनएम अनिता कुमारी, वजीरगंज की एएनएम सुशीला कुमारी, वजीरगंज करजरा की कांट्रेक्ट पर बहाल ए ग्रेड नर्स नीशाद आवदीन, विशुनपुर की शोभा कुमारी, टिकारी परिधापक राजेश्वर पांडेय, डोभी पीएचसी के मो सेयाजुद्दीन अंसारी, क्षेत्रीय कार्यालय (फाइलेरिया विभाग) के मो सलाउद्दीन अंसारी व मो शहाबुद्दीन के नाम शामिल हैं.