बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा हॉल में खिलाड़ियों का चयन किया गया.
इससे पहले उनके ट्रायल लिये गये. इसमें एमयू कैंपस में अध्ययनरत विभिन्न पीजी विभागों के छात्र शामिल हुए. खेल प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि आगामी 23 व 24 सितंबर को यहां आयोजित होने वाले महिला-पुरुष टेबुल टेनिस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके लिए परीक्षा हॉल में प्रतिदिन शाम को उनके अभ्यास का इंतजाम किया गया है. साथ ही प्रतियोगिता के 10 दिन पहले से अभ्यास सत्र भी चलाया जायेगा.
खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में जंतु विज्ञान के शिक्षक सुनील कुमार सिंह, गया जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव मनीष कुमार, मोहम्मद खालिद सहित अन्य शामिल हुए. टीम में छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है.