गया: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी 29 अगस्त को जिला स्कूल में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावृत्ति योजना का चेक वितरण करेंगे. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मैट्रिक फस्र्ट डिवीजन से पास होने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रुपये दिये जाते हैं. चेक प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को मैट्रिक का अंक पत्र व प्रवेश पत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति देनी होगी. गौरतलब है कि राज्य में 2008 से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक बालक/बालिका मेधावृत्ति योजना लागू है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर साल मैट्रिक फस्र्ट डिवीजन से पास करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेजती है. इसी सूची के आधार पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कल्याण विभाग को रुपये भेजे जाते हैं. इसे जिला कल्याण विभाग द्वारा वितरण किया जाता है. चेक वितरण के लिए जिला स्कूल में तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है. 29 अगस्त से शुरू होने वाली इस शिविर में 1345 छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरण किया जाना है. इनमें 832 छात्र व 513 छात्रएं शामिल हैं. छात्राओं में एकमात्र ईसाई धर्म की अनुसूचित जाति की छात्र शामिल है.
अन्य सभी छात्रएं मुसलिम समुदाय की हैं. इसी प्रकार छात्रों में मात्र चार ईसाई धर्म के हैं. इनमें एक अनुसूचित जनजाति, एक सामान्य जाति व दो अनुसूचित जाति के छात्र शामिल हैं. अन्य 828 छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि प्रथम दिन रौल कोड 81023-81039, 81041-81104, 81105-81529 , दूसरे दिन रौल कोड 81002 से 81074 तक व तीसरे दिन रौल कोड 81076- 81101, 81103-81529 के अलावा 81015, 81025, 81041, 81053 के छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरण किया जायेगा. इसकी जानकारी संबंधित सभी स्कूल के प्राचार्यो को दी जा चुकी है. जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष शरण ने बताया कि प्रथम दिन गुरुवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी चेक वितरण करेंगे.