17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल

गया: डेहरी-गया पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था नहीं है. यह ट्रेन डेहरी से गया शाम 5:15 बजे ही पहुंचती है. पर, जब कभी ट्रेन लेट होती है, तब भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होता. सुरक्षा इंतजामों का आलम यह है कि सोमवार की शाम […]

गया: डेहरी-गया पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था नहीं है. यह ट्रेन डेहरी से गया शाम 5:15 बजे ही पहुंचती है. पर, जब कभी ट्रेन लेट होती है, तब भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होता. सुरक्षा इंतजामों का आलम यह है कि सोमवार की शाम उक्त ट्रेन में लूटपाट के बाद जब ट्रेन परैया में 36 मिनट तक खड़ी रही, तब भी गया से रेल प्रशासन के प्रतिनिधि वहां नहीं पहुंच सके. सोमवार की घटना के बाद रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. सबसे अहम बात यह है कि महिला यात्रियों की सुरक्षा का मामला अब भी हल्के में ही लिया जा रहा है.
शौचालय से महिलाओं को निकाल कर छीने गहने : गुरारू से ट्रेन खुलने के छह मिनट बाद ही अपराधियों ने आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट की. लाखों की संपत्ति ले गये. मारपीट कर घायल भी कर दिया. इस दौरान पीड़ित यात्रियों ने चीखते-चिल्लाते भी रहे. लुटेरों की नजर से बचने के लिए ट्रेन में सफर कर रहीं कई महिलाओं ने शौचालय में छुप कर जान-माल बचाने की कोशिश की. रेलयात्री दीनदयाल शर्मा ने बताया कि महिलाओं को भी लुटेरों ने नहीं बख्शा. उन्हें शौचालय से बाहर निकाल कर उनके गहने छीन लिये.
परैया स्टेशन पर भी हंगामा : परैया स्टेशन पर भी यात्रियों ने ट्रेन में लूटपाट की घटना के बाद हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने पर परैया थाने की पुलिस ने स्टेशन पर पहुंच कर मामले की जांच की. स्टेशन मास्टर समरजीत कुमार ने यात्रियों को समझा-बुझा कर ट्रेन को रवाना कराया. स्टेशन मास्टर को पीड़ित यात्रियों ने लूटपाट से संबंधित एक शिकायती आवेदन भी दिया. बाद में स्टेशन मास्टर श्री कुमार ने यह आवेदन रेल थाने को ही सुपुर्द कर दिया.
दबोचे जायेंगे लुटेरे : रेल एएसपी
रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रेन में लूटपाट की सोमवार की घटना की पड़ताल शुरू कर दी गयी है. अपराधियों को दबोचने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. ऐसी घटना हाल के तीन वर्षो में नहीं हुई थी. डेहरी में 2012 में डकैती की एक घटना हुई थी. तब 10 लोगों पर प्राथमिकी हुई थी. सभी पर चाजर्शीट हो गयी है. 2012 में ही गया में भी लूटपाट की एक अन्य घटना हुई थी. उस कांड के भी सभी अभियुक्तों के खिलाफ चाजर्शीट दाखिल हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें