गया : हथियारों से लैस अपराधियों ने शनिवार की देर रात कोतवाली थाने के मुरली हिल मुहल्ले से गुजर रहे रहीम से 12 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान से भरी बैग लूट ली. रहीम रेलवे स्टेशन से अपने घर मुरारपुर इलाके में लौट रहे थे.
इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस ने अपराधियों के भागने वाली दिशा में छापेमारी की.
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर आगे एक गली से लूटी गयी बैग बरामद कर लिया. कोतवाली थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे अस्पताल के पास गया जंकशन से चाणक्यपुरी मुहल्ला स्थित अपने घर रिक्शा से जा रहे राजीव रंजन व उनकी पत्नी से अपराधियों ने लैपटॉप, मोबाइल, सोना के आभूषण सहित हजारों रुपये लूट लिया थे.