Advertisement
क्लर्क ने दो सहकर्मियों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
फाइलों को लेकर हुआ था विवाद गुरारू : अंचल कार्यालय कर्मचारियों के बीच सरकारी फाइलों को लेकर पिछले एक सप्ताह से जारी विवाद गुरुवार को मुकदमे में तब्दील हो गया. क्लर्क जयंती टुडू ने प्रधान सहायक विनोद शंकर चौधरी व नाजिर परमेश्वर नाथ पर गुरुवार को थाने में आवेदन देकर छेड़छाड़ करने की प्राथमिक दर्ज […]
फाइलों को लेकर हुआ था विवाद
गुरारू : अंचल कार्यालय कर्मचारियों के बीच सरकारी फाइलों को लेकर पिछले एक सप्ताह से जारी विवाद गुरुवार को मुकदमे में तब्दील हो गया. क्लर्क जयंती टुडू ने प्रधान सहायक विनोद शंकर चौधरी व नाजिर परमेश्वर नाथ पर गुरुवार को थाने में आवेदन देकर छेड़छाड़ करने की प्राथमिक दर्ज करायी है.
क्लर्क टुडू ने दोनों कर्मियों पर 11 मार्च को छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. क्लर्क टुडूने अपने आवेदन में कहा है कि दोनों कर्मियों ने 11 मार्च को मेरे साथ छेड़छाड़ की थी. उसके बाद वह छुट्टी पर चली गयी थी. नौ दिनों के बाद छुट्टी से लौटने पर गुरुवार को दोनों सह कर्मियों के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. उसके बाद थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने अंचल के प्रधान सहायक व नाजिर पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, जिसका कांड संख्या 22/15 है.
क्या है मामला
गौरतलब हो कि 11 मार्च को क्लर्क जयंती टुडू , प्रधान सहायक विनोद शंकर चौधरी व नाजिर परमेश्वर नाथ सहित अन्य अंचल कर्मियों के बीच महत्वपूर्ण फाइलों को बक्से में बंद रहने के कारण तू-तू, मैं-मैं हुआ था. कर्मचारियों ने क्लर्क टुडू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि महत्वपूर्ण फाइलों को बक्से में बंद कर क्लर्क टुडू चाबी अपने साथ लेकर चली गयी है. इससे काम प्रभावित हो रहा है.
वह अपनी छुट्टी का आवेदन पत्रवाहक से सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव को भेजवा दी थी. 13 मार्च को प्रभारी एसडीओ मोहम्मद अनीश अख्तर द्वारा टेलीफोन से दिये गये निर्देश व सीओ के लिखित निर्देश के बाद कई लोगों की मौजूदगी में बक्से का ताला तोड़ कर फाइलों को निकाला गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement