लोगों ने अधिकारियों को बताया कि उनके गांव में अरसे से बिजली नहीं है. इसको लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गयी. उन्हें आवेदन भी सौंपा गया.
लेकिन, उनकी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी कई बार समस्या बतायी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इस पर बीडीओ ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह में मणि गांव में बिजली सप्लाइ शुरू कर दी जायेगी. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के पहले बीडीओ ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर मणि गांव के लोगों की समस्या का निबटारा कर दिया था.