गया: जयप्रकाश नारायण अस्पताल के नौ स्वास्थ्यकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन ने पहली बार स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू की है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि व सीएस डॉ विजय कुमार सिन्हा के हाथों स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अहसन ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पिछले एक साल में किये गये कार्यो के आधार पर बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है, ताकि अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी इससे प्रेरित होकर भविष्य में बेहतर कार्य कर सकें.
उन्होंने बताया कि सम्मानित किये गये नौ स्वास्थ्यकर्मियों में अनिल कुमार सिंह(फार्मासिस्ट), दुर्गा कुमारी, रेणु कुमारी व रेणु कुमारी(तीनों ए-ग्रेड नर्स) को कलाई घड़ी देकर सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार अशोक कुमार यादव, देवेंद्र पासवान, संतोष कुमार(तीनों कक्ष सेवक) व विजय कुमार(मेट) को पैंट-शर्ट के कपड़े एवं शीला कुमारी(महिला कक्ष सेवक) को साड़ी देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि सम्मान के लिए रोगी कल्याण समिति कोष से रुपये खर्च किये गये हैं.