गया: महिलाओं को हर क्षेत्र में आधा प्रतिनिधित्व देने की बात चल रही है. वुमेन इंपारमेंट (महिला सशक्तीकरण) के इस दौर में राजनीति में भी 33 फीसदी आरक्षण तय है.
भाजपा अनुशासित पार्टी है. यहां सभी चीजें सिस्टम से चलती हैं. ये बातें बोधगया में शुक्रवार से शुरू भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आयीं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा सुषमा साहू ने कहीं.
उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन के समय जब पार्टी महिलाओं के साथ भेद-भाव अपनायेगी तो इसके लिए वह आवाज बुलंद करेंगी. महिलाओं को मिले उनके अधिकार को कोई छीन नहीं सकता. महिलाओं की अधिक-से-अधिक पार्टी में भागीदारी हो इस दिशा में वह काम कर रही हैं.