17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसों में महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी छह सीटें

गया: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को जिलाधिकारी (डीएम) संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय परिसर से महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को महिला दिवस के उद्देश्य के बारे में बताना है. इसके बाद समाहरणालय के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया. डीएम […]

गया: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को जिलाधिकारी (डीएम) संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय परिसर से महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को महिला दिवस के उद्देश्य के बारे में बताना है. इसके बाद समाहरणालय के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया.
डीएम ने बताया कि इस अवसर पर 14 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित हों और इसकी पहुंच गांवों तक हो. उन्होंने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जनप्रतिनिधियों, महिलाओं व आम लोगों की सहभागिता की अपील की. जिलाधिकारी ने बताया कि अब बसों में महिलाओं के लिए छह सीटें आरक्षित होंगी. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को बसों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया.
.तो बहू कहां से लाओगे ?
डीएम ने महिलाओं से कहा कि अगर बेटी नहीं होगी, तो लोग बहू कहां से लायेंगे? उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों का निरीक्षण किया जायेगा. हाल ही में बाराचट्टी के तीन अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लिंग व भ्रूण हत्या में संलिप्त क्लिनिकों व डॉक्टरों के बारे में सूचना दें. जानकारी देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.
श्री अग्रवाल ने कहा कि समाज में बेहतर काम करनेवाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को नौवीं व 10वीं की बच्चियों को प्रेरित करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने छोटे परिवार पर बल दिया. उन्होंने महिलाओं से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. कन्या सुरक्षा योजना, कन्या विवाह योजना व जननी बाल सुरक्षा योजना के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की विशेष मदद के लिए जिला मुख्यालय में महिला हेल्पलाइन व महिला थाने की व्यवस्था है. उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनने का भी सबक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें