17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ ने शिक्षकों को दिये कई टिप्स

गया: नगर प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में मिशन गुणवत्ता के तहत मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) उमा शंकर सिंह ने कार्यशाला का आयोजन कर शिक्षकों को आवश्यक टिप्स दिये. उन्होंने विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को आगामी 15 से 30 अगस्त तक विशेष अभियान चला कर हर हाल में विद्यालय में नामांकन कराने, […]

गया: नगर प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में मिशन गुणवत्ता के तहत मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) उमा शंकर सिंह ने कार्यशाला का आयोजन कर शिक्षकों को आवश्यक टिप्स दिये.

उन्होंने विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को आगामी 15 से 30 अगस्त तक विशेष अभियान चला कर हर हाल में विद्यालय में नामांकन कराने, विद्यालय में बननेवाले मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता हर हाल में बरकरार रखने, एमडीएम से जुड़े अफवाहों पर रोक लगाने तथा इससे संबंधित घटना-दुर्घटना पर तत्काल स्थानीय थानाध्यक्ष, बीडीओ, बीइओ सहित अन्य पदाधिकारियों को सूचित करने, प्रत्येक माह की 15 तारीख को प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों, तर्दथ शिक्षा समिति से जुड़े लोगों व अभिभावकों के साथ बैठक करना, आगामी 15 अगस्त को विशेष कार्यक्रम एवं शिक्षक अभिभावक के बीच संगोष्ठी का आयोजन कर उसपर विशेष चर्चा करने को कहा. बैठक में प्रखंड अंतर्गत आनेवाले प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी विद्यालयों के अध्यक्ष व सचिव, संकुल समन्वयक, सभी प्रखंड साधनसेवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें