बोधगया: होली की छुट्टी की अधिसूचना जारी होते ही मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी. होली मिलन समारोह आयोजित कर कर्मचारियों ने होली के गीत भी गाये व पर्व को आपसी प्रेम के साथ मनाने की अपील की. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश व महासचिव डॉ पीएन उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन समारोह में एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, लीगल पदाधिकारी दीपक कुमार, पीआइओ अरुण कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार मैरियम शैमयुल व अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.
अब नौ को खुलेगा एमयू
होली को लेकर बुधवार से मगध विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा. मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, होली के बाद अब नौ मार्च को एमयू खुलेगा. हालांकि, अवकाश के लिए पूर्व से निर्धारित तिथि छह मार्च तक ही थी, पर कुलपति के निर्देश पर शनिवार को भी अवकाश की घोषणा कर दी गयी. इस कारण अब सोमवार को ही एमयू में कामकाज शुरू होगा.
रमेश प्रसाद सिंह बने एमयू के अभियंता
मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के पूर्व संपदा पदाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह को एमयू का अभियंता बनाया गया है. एमयू में अभियंता के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद अभियंता का पद खाली हो गया था. इसके बाद मंगलवार को रमेश प्रसाद सिंह को एमयू का मुख्य अभियंता बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गयी. कुलपति के आदेश से कुलसचिव कार्यालय द्वारा रमेश प्रसाद सिंह को एमयू के अभियंता का प्रभार सौंपा गया.