फतेहपुर: प्रखंड में जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों के मनमाने रवैये से ग्रामीणों परेशान हैं. गांववालों ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कभी भी समय पर अनाज का वितरण नहीं करते. कुछ डीलर चार -पांच माह में एक बार ही अनाज देते हैं. इंचा गांव के विकास कुमार ने बताया कि डीलर अनाज के लिए अधिक रुपये तो लेते ही है. साथ ही अनाज का वजन भी कम कर देते हैं.
अधिकारियों से की गयी शिकायत: इंचा गांव के कई लोगों ने पीडीएस की अनियमितता को लेकर अधिकारियों से शिकायत की. सदर एसडीओ ने एमो को जांच का भी निर्देश दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
सिर्फ एक की हुई गिरफ्तारी: प्रखंड में डीलरों की मनमानी से परेशान अदरकीचक के लोगों ने कोर्ट में डीलर के खिलाफ आवेदन दिया था. इसके तहत फतेहपुर थाना में 2013 में डीलर रामचंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया़
मंगलवार को टेगैनी गांव के लोगों ने किया था प्रदर्शन: टेगैनी गांव के डीलर वासुदेव यादव पर चार माह से राशन केरोसिन नहीं देने का आरोप लगा ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही देवंती देवी, सुंदरी देवी व अमीरक यादव ने बताया कि जब से उनको कार्ड मिला है, तब से चार माह में एक बार ही अनाज दिया गया.
प्रखंड के पदाधिकारी शिथिल
प्रखंड के पदाधिकारी सिर्फ कागजी कार्रवाई ही करते हैं. आये दिन ग्रामीण पदाधिकारियों की शिथिलता की शिकायत आयुक्त व जिलाधिकारी के जनता दरबार में करते हैं़ सदर अनुमंडल पदाधिकारी मकसूद आलम के निरीक्षण में भी ऐसे मामले सामने आये. गौरतलब है कि 2014 में श्री आलम ने प्रखंड के डुमरीचट्टी के मनोज साव के घर से कालाबाजारी के लिए रखे 105 क्विटंल अनाज को जब्त किया था. वहीं बार नंगवा में एक गोशाला में रखे 65 क्विटंल अनाज को जब्त किया गया़.