गया: रमजान का अंतिम दिन, चांद दिखने का इंतजार करते लोग. आसमान में बादल छाये रहने से थोड़ी दिक्कत हुई, पर चांद का दीदार हुआ. चांद दिखने के साथ ही रोजेदार समेत अन्य मुसलमान भाई एक-दूसरे को बधाई देने लगे. गुरुवार की रात 7.15 तक सभी असमंजस में दिखे.
गया से दूर रह रहे परिजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों से चांद दिखने की सूचना के लिए संपर्क करते रहे. इसके बाद पटना स्थित फुलवारी शरीफ के इमारते शरिया ने एलान किया कि चांद दिख गया और शुक्रवार को ईद होगी. इसके बाद मुबारकवाद देनेवालों का तांता लग गया.
अंतिम तैयारी में जुटे लोग
चांद दिखने और शुक्रवार को ईद की घोषणा के बाद देर रात तक लोग खरीदारी में जुटे रहे. बाजार में अचानक भीड़ बढ़ गयी. मुसलमान भाई सेवई, बकरखानी, खजूर के साथ अन्य सामग्री खरीदने में जुट गये. सभी को जल्दी थी कि कहीं कुछ छूट न जाये. शहर के जीबी रोड, केपी रोड, बजाजा रोड, बारी रोड में भीड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया था.