20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ को संभालने में छूटे पसीने

बोधगया: बोधगया में युवक अमित की मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर खूब उत्पात मचाया. आक्रोशित लोगों ने पहले युवक के शव के साथ वर्मा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया व टायर जला कर आवाजाही ठप कर दी. मौके पर पहुंचे बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की […]

बोधगया: बोधगया में युवक अमित की मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर खूब उत्पात मचाया. आक्रोशित लोगों ने पहले युवक के शव के साथ वर्मा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया व टायर जला कर आवाजाही ठप कर दी. मौके पर पहुंचे बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की पहल पर सड़क जाम हटाया गया. लेकिन, थोड़ी ही देर में आक्रोशित लोग युवक के कार्यस्थल तारा होटल के बगल स्थित कल्याण मार्बल नाम की एक दुकान पर पथराव शुरू कर दिया.
इसमें दुकान के शीशे व फर्नीचर टूट गये. बेकाबू लोग गांधी चौक पर हंगामा करते हुए महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार के पास पहुंच गये व मंदिर की सुरक्षा में तैनात बीएमपी के जवानों पर टूट पड़े. इस दौरान पथराव में एक जवान घायल हो गया. जवानों के मोरचा संभालने तक भीड़ में शामिल उपद्रवी लोगों ने मंदिर की बैरिकेडिंग को तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बोधगया के सीओ पर डंडे से प्रहार किया व पुलिस के जवानों पर भी हमला बोल दिया. यहां तक की विधि-व्यवस्था को संभालने पहुंचे डीएसपी सतीश कुमार पर भी एक महिला ने डंडा चला दिया. संयोग से डीएसपी के बॉडीगार्ड ने डंडे को थाम लिया. कुछ देर के लिए महाबोधि मंदिर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया व लाल पत्थर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. वहीं पुलिस को भीड़ संभालने में काफी परेशानी हुई.
जवानों ने दिया संयम का परिचय : युवक की मौत को लेकर सोमवार को हो रहे उत्पात को लेकर पुलिस के जवानों ने संयम का परिचय दिया. गौरतलब है कि हंगामा कर रही भीड़ में कई उपद्रवी किस्म के लोग भी थे, जो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. भीड़ में शामिल कई लोग नशे में थे. स्थिति पूरी तरह अराजक हो गयी थी. लेकिन, इसी बीच पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जवानों को संयम से काम लेने को कहा. सोमवार सुबह के छह बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बीटीएमसी चौक व एसबीआइ के पास वाले क्षेत्र में लोगों का हुजूम जमा रहा. सबसे बड़ी बात यह कि इस भीड़ को नेतृत्व करने वाला भी कोई नहीं था. अंत में मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग वाले आवेदन पर इंस्पेक्टर व बीडीओ द्वारा हस्ताक्षर किये जाने के बाद लोगों ने शव को उठाने दिया व सड़क जाम हटाया.
पर्यटक रहे परेशान : महाबोधि मंदिर क्षेत्र में सड़क जाम व आगजनी के साथ ही हंगामे के कारण बोधगया भ्रमण पर आये सैलानियों को होटलों में ही रहना पड़ा. बोधगया दर्शन को आये विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं को भी मंदिर क्षेत्र में प्रवेश करने में परेशानी हुई. कई टूर ऑपरेटरों ने बताया कि उन्हें जापान, थाइलैंड के श्रद्धालुओं को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कराने के बाद राजगीर ले जाना था, पर हंगामे के कारण उनका टूर प्रोग्राम ही गड़बड़ हो गया. कई सैलानियों ने अनियंत्रित भीड़ व हंगामे की फोटोग्राफी भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें