17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

फोटो-बाराचट्टी. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर काहुदाग के पास सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक महिला नउआगरदन गांव की सुनैना देवी बतायी जाती हैं. वह जंगल से लड़की लेकर घर आ रही थीं. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे […]

फोटो-बाराचट्टी. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर काहुदाग के पास सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक महिला नउआगरदन गांव की सुनैना देवी बतायी जाती हैं. वह जंगल से लड़की लेकर घर आ रही थीं. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दी. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक वरीय अधिकारी आकर मुआवजे की घोषणा नहीं करेंगे, तबतक जाम लगा रहेगा. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, सीओ अमरजीत भगत, मुखिया वसंत पासवान ने पीडि़त परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. वहीं ग्रामीणों ने धक्का मार कर ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.कार्यकर्ताओं ने की बैठक बाराचट्टी. प्रखंड के गजरागढ़ में सोमवार को पतंजलि योगपीठ से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में 14 फरवरी को भारत स्वाभिमान रथ के आगमन पर स्वागत व अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइस्कूल में लगने वाले शिविर पर भी चर्चा हुई. नुक्कड़-नाटक का मंचन बाराचट्टी. काहुदाग व बुमेर पंचायत के कई गांवों में सोमवार को करीतास इंडिया के कलाकारों की टोली पे सामाजिक जागरूकता को लेकर नुक्कड़-नाटक का मंचन किया. कलाकारों को टोली ने महादलितों के उत्थान, शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार सहित अन्य मुद्दों पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर अशोक सिन्हा, ललन पासवान, रामाशीष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें