* मदर प्राइड स्कूल में मनाया गया स्वामी विवेकानंद का सार्ध शती समारोह
गया : शहर की चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित मदर प्राइड स्कूल में शनिवार को स्वामी विवेकानंद का सार्ध शती समारोह धूमधाम से मनाया गया. भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर विनीत कुमार ने किया. सिम्पी कुमारी व रिचा कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद छठी कक्षा की छात्राओं सुरभि, सुप्रिया, तन्वी व श्वेता ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गाकर खूब वाह–वाही बटोरी.
इसके बाद रागिनी, सुप्रिया सुमन, मीनाक्षी, श्वेता, शुभम, मंगल विजय, नेहा, मुश्कान व सृष्टि रंजन आदि छात्र–छात्राओं ने शिक्षक नवनीत कुमार के निर्देशन में ‘हो जाओ तैयार..प्यारे हो जाओ तैयार’ गाकर माहौल में भक्तिपूर्ण जोश भर दिया. ऋषिकांत व नवनीत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर हिंदी और तन्वी–प्रखर आनंद ने अंगरेजी में अपने विचार व्यक्त किये.
प्राचार्या व शिक्षकों ने छात्र–छात्राओं से विवेकानंद के मार्गो का अनुसरण करने का आह्वान किया. समारोह के समापन पर अपने संबोधन में स्कूल के डायरेक्टर विनीत कुमार ने कहा कि विवेकानंद एक स्वप्नदृष्टा थे. उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जिससे धर्म–संप्रदाय व जाति के आधार पर मनुष्य–मनुष्य में कोई भेद न रहे.
युवा ही इस कल्पना को साकार कर सकते हैं, क्योंकि विवेकानंद को युवाओं से काफी आशाएं थीं. आज के युवाओं व छात्र–छात्राओं के लिए इस ओजस्वी संन्यासी का जीवन आदर्श है. इसलिए, हमें विवेकानंद की तरह सोच रखने का संकल्प लेना चाहिए.