गया: पूर्व मध्य रेलवे हॉकर्स यूनियन की बैठक बुधवार को स्टेशन स्थित यूनियन कार्यालय गया में हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने की. इस दौरान यूनियन के 160 हॉकर्स के कार्य पर लगी रोक पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा नहीं हटाये जाने पर सदस्यों ने दुख व्यक्त किया.
और सर्वसम्मति से इसके विरोध में 29 अप्रैल को मगध प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें जहानाबाद, नवादा, डेहरी व कोडरमा आदि के भी हॉकर्स शामिल होंगे. बता दें कि रेल गाड़ियों व प्लेटफॉर्मो पर खाने-पीने के समानों की बिक्री करने वाले हॉकर्स के कार्यो को पांच माह से रेलवे के अधिकारियों ने रोक लगा रखी है.
इसके लिए 11 अप्रैल को महाप्रबंधक हाजीपुर के समक्ष यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन कर समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया था. लेकिन कोई पहल नहीं होते देखे बुधवार को हॉकर्स ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस बैठक में गोपाल प्रसाद, मनोहर प्रसाद केशर प्रसाद,कन्हाई, नन्हे प्रसाद, छोटे लाल, कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित थे.