गया: पूर्व मध्य रेलवे के यूनियन की मान्यता के लिए गुरुवार से वोटिंग शुरू होगी. इसमें रेलवे कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को मतदान होगा. इसकी जानकारी मुगलसराय रेल मंडल, गया के एरिया ऑफिसर विनोद झा ने दी. वह चुनाव में पर्यवेक्षक बन कर आये हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार से संयुक्त रूप से रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए होनेवाले चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे.
मतदान केंद्रों पर गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी अजरुन प्रसाद यादव व रफीगंज आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक एन मांझी जवानों के साथ तैनात होंगे. गया सर्किल के मतदान के लिए गया में दो बूथ (गया जंकशन व पीडब्ल्यूआइ) तथा रफीगंज स्टेशन पर एक बूथ बनाये गये हैं.
चुनाव मैदान में पांच यूनियन हैं. इनमें इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, इंप्लाइज एसोसिएशन, भारतीय रेल मजदूर संघ, इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, इस्ट सेंट्रल मजदूर यूनियन शामिल हैं.