गया: हाल ही में कई तरह के सर्वेक्षण के बाद यह बात सामने आ गयी है कि देश का युवा वर्ग नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहता है. ये बातें भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने कहीं. वह सीताराम साहु सदन में भारतीय जनता युवा मोरचा की जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आये थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश हमेशा आगे रहा है, ऐसे में युवाओं का झुकाव पार्टी की ओर है.
उन्होंने 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रयास करने को कहा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुकेश्वर देसाई ने कहा कि बिहार और गुजरात का हमेशा से संबंध रहा है.
दोनों राज्यों ने मिल कर बड़े आंदोलन किये हैं, ऐसे में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में बिहार की भूमिका बेहद अहम होगी. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यापर्ण के साथ हुआ. इस मौके पर मोरचा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, महामंत्री अतुल कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अर्चना कुमारी, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव कुमार कन्हैया, जिला प्रभारी ऋषि रंजन, महामंत्री बंटी वर्मा, युगेश कुमार व अन्य शामिल थे.