बोधगया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर हटाये गये महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों से जुड़े परिवारों के समक्ष अब आर्थिक सुरक्षा के सवाल खड़े होने लगे हैं.
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 58 दुकानों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लगभग हजार लोगों के लिए रोजी-रोटी जुगाड़ना परिवार के मुखिया पर अब भारी पड़ने लगा है. दुकानदारों के परिवार की रोजी-रोटी इन्हीं दुकानों से चलती थी. पर, अब दुकानें बंद होने से उनकी आमदनी बंद हो गयी है. इनके सामने रोजमर्रा के खर्च का भी जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है.
कई दुकानदारों ने दुकानदारी के लिए बैंकों से लोन भी ले रखा है. दुकानदारों का रोना है कि उनके समक्ष बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का भी खर्च जुटाना अब मुश्किल हो गया है.