गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च प्रभाग द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सीट में कटौती कर दिये जाने के कारण मैट्रिक पास छात्रों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. सीट के अनुसार मैट्रिक पास विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है.
हालांकि, बिहार सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा राज्य में सैकड़ों उच्च विद्यालयों को उत्क्रमित कर प्लस टू का दर्जा दिया गया है, लेकिन इन विद्यालयों से मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले इक्का-दुक्का विद्यार्थी ही इन विद्यालयों में नामांकन कराना चाहते हैं. इस कारण नामांकन के लिए कॉलेजों में मारा मारी है.