19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विधायकों सहित चार पर केस

गया/बाराचट्टी: गया जिले के भाजपा के नगर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार व बोधगया के विधायक डॉ श्याम देव पासवान सहित भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद व विनोद कुमार के विरुद्ध बाराचट्टी थाने में मध्य विद्यालय कठौतिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद ने सोमवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है. बाराचट्टी के […]

गया/बाराचट्टी: गया जिले के भाजपा के नगर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार व बोधगया के विधायक डॉ श्याम देव पासवान सहित भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद व विनोद कुमार के विरुद्ध बाराचट्टी थाने में मध्य विद्यालय कठौतिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद ने सोमवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बाराचट्टी के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इन नेताओं के खिलाफ भादवि की धारा 109, 147 व 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भाजपा नेताओं पर मध्य विद्यालय कठौतिया के छात्रों व उनके अभिभावकों को मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी को लेकर भड़काने का आरोप लगाया है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी में मध्य विद्यालय कठौतिया के बच्चों को भरती कराया गया था. इलाज के बाद वे अपने घर वापस लौट गये थे. लेकिन, शनिवार की शाम विधायक डॉ प्रेम कुमार व डॉ श्याम देव पासवान सहित भाजपा के चार नेता कठौतिया गांव पहुंचे और बच्चों व अभिभावकों को मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी को लेकर भड़काया व नारेबाजी करायी. नेताओं में शनिवार को बच्चों को पुन: अस्पताल में भरती कराया. थोड़ी देर बाद अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कर उन्हें घर भेज दिया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने प्राथमिकी के माध्यम से इन नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें