गयां: प्रभात खबर द्वारा पुरस्कार दिये जाने की गलत जानकारी देते हुए आपराधिक व शरारती तत्व सीधे-सादे पाठकों व आमलोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पाठकों को फोन कर ये ठग शहर में जहां-तहां बुला रहे हैं. पुरस्कार लेने-देने के नाम पर. ऐसे पाठकों व नागरिकों को अलग-अलग तरीके से ये ठगने की कोशिश कर रहे हैं. प्रभात खबर के पाठकों व आम लोगों से ऐसे तत्वों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलायी जाती, जिसकी जानकारी कोई बाहरी व्यक्ति किसी को फोन पर दे. अखबार से जुड़ी योजनाओं के तहत पुरस्कारों की जानकारी देने से लेकर पुरस्कार लेने-देने तक के तमाम काम बिसार तालाब के पास न्यू एरिया स्थित प्रभात खबर के कार्यालय में ही किये जाते हैं.
किसी भी पाठक या आम व्यक्ति को अगर कोई प्रभात खबर के कार्यालय से बाहर कहीं और बुलाता है या किसी प्रकार की भ्रामक सूचना देता है, तो उसे तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. ऐसे लोगों और इनके द्वारा किये गये फोन कॉल्स का प्रभात खबर से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. जरूरी है कि लोग आपराधिक प्रवृत्ति के इन ठगों और शरारती तत्वों से सावधान रहें. अखबार के नाम पर ठगों व शरारती लोगों के फोन आने की स्थिति में इसकी सूचना प्रभात खबर के कार्यालय को भी फोन पर दी जा सकती है.