12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करहट्टा मुखिया ने सीएम से की अफसरों की शिकायत

गया: करहट्टा पंचायत की मुखिया रेणु मिश्र ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एक पत्र लिख कर अफसरों की मनमानी की तरफ उनका ध्यान खींचा है. पत्र भेजने की जानकारी देते हुए बुधवार उन्होंने कहा कि मजबूर होकर उन्हें मुख्यमंत्री को पत्र लिखना पड़ा है. सीएम के बार-बार के सुझावों को दरकिनार करते हुए अफसर […]

गया: करहट्टा पंचायत की मुखिया रेणु मिश्र ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एक पत्र लिख कर अफसरों की मनमानी की तरफ उनका ध्यान खींचा है. पत्र भेजने की जानकारी देते हुए बुधवार उन्होंने कहा कि मजबूर होकर उन्हें मुख्यमंत्री को पत्र लिखना पड़ा है. सीएम के बार-बार के सुझावों को दरकिनार करते हुए अफसर मनमानी कर रहे हैं, जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर रहे हैं. यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने के लिए जनहित की भी अनदेखी कर रहे हैं.

पत्र में उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र में बने पंचायत सरकार भवन का मुद्दा उठाया है, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया है कि जान बूझ कर गलत जगह पर इसका निर्माण शुरू किया गया और मामले को संज्ञान में लाने के बावजूद कुछ अधिकारियों ने निर्माण कार्य को न केवल जारी रहने दिया, बल्कि अपने कामकाज के तौर-तरीके से यह सुनिश्चित किया कि काम रोकने के लिए कोई कठोर फैसला हो सके, इससे पहले तेजी से निर्माण कार्य को पूरा करा दिया जाये. अपने पत्र में करहट्टा मुखिया श्रीमती मिश्र ने उक्त भवन के लिए काम शुरू किये जाने और काम चलने के दौरान पद पर तैनात रहे परैया सीओ, टिकारी डीसीएलआर, टिकारी एसडीओ, कार्यपालक अभियंता (अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1) और डीडीसी की भूमिका पर उंगली उठायी है.

मुखिया ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि विगत अक्तूबर महीने में जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में परैया अंचलाधिकारी और टिकारी के भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा सरकार पंचायत भवन के निर्माण स्थल व कामकाज की जांच कर 27 अक्तूबर तक जांच रिपोर्ट दी जानी थी. मुखिया ने आरोप लगाते हुए कहा है, ‘न जाने किस परिस्थिति में जांच को पांच दिनों तक रोक कर रखा गया. इन पांच दिनों में ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में बिना एग्रीमेंट और ले-आउट के काम लगा दिया गया.’ श्रीमती मिश्र ने टिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता पर इस जांच की रिपोर्ट में तथ्यों को छिपाने का भी आरोप लगाया है. जांच रिपोर्ट में जनसंख्या, विकास और पंचायत की भौगोलिक स्थिति के बाबत उल्लेख किये गये तथ्यों का मुखिया श्रीमती मिश्र ने जोरदार खंडन किया है.

सीएम को लिखे पत्र में मुखिया ने यह भी कहा है कि सरकार पंचायत भवन के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक के बाबत जिला मुख्यालय से जारी एक आदेश की अनदेखी करते हुए 13 नवंबर से 16 नवंबर के बीच निर्विघ्न रूप से युद्ध स्तर पर काम करवाया गया. करहट्टा की मुखिया ने ऊपरोक्त मामले की जांच के सिलसिले में जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) की भूमिका पर भी संदेह जताया है. उन्होंने लिखा है, ‘जांचोपरांत उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा न जाने किस परिस्थिति में और किस दबाव में जांच प्रतिवेदन को 20 दिनों तक रोक कर रखा गया और कार्य चलता रहा.’ मुखिया ने मांग की है कि जिन अफसरों द्वारा बिना आदेश पारित हुए सरकारी खजाने से पैसे लगाये गये, उन्हें दंडित किया जाये, ताकि समाज में कानून के प्रति आस्था बढ़े और भ्रष्ट अधिकारियों में कानून का डर पैदा हो. इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने कहा कि मुखिया द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. निर्माण कार्य पर जब तक रोक लगी रही, तब तक काम नहीं हुआ. रोक हटने के बाद ही काम शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें