अनुकंपा के आधार पर नौकरी की आस में बैठे लोगों में बढ़ा असंतोष संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत व सेवाकाल में मृत शिक्षकेतर कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलने में हो रहे विलंब से कर्मचारी संघ में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश ने बताया कि अनुकंपा समिति की बैठक 20 दिसंबर को हुई थी. इसमें निर्णय किया गया था कि जनवरी में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, पर अब तक एमयू प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी की आस में बैठे कई परिवारों के युवकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों कई युवकों द्वारा नौकरी की मांग के साथ एमयू मुख्यालय में आमरण अनशन भी किया गया था. इसके बाद एमयू प्रशासन के आश्वासन के बाद युवकों ने अनशन समाप्त किया था. अध्यक्ष ने बताया कि नियुक्ति को लेकर एमयू प्रशासन द्वारा मृत कर्मचारियों की वरीयता की जांच व अन्य तरह के जटिल नियम अपनाये जा रहे हैं. इसके कारण नियुक्ति की प्रक्रिया में विलंब हो रही है. अध्यक्ष ने इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग एमयू प्रशासन से की है.
BREAKING NEWS
नियुक्ति पत्र में विलंब से बढ़ा आक्रोश
अनुकंपा के आधार पर नौकरी की आस में बैठे लोगों में बढ़ा असंतोष संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत व सेवाकाल में मृत शिक्षकेतर कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलने में हो रहे विलंब से कर्मचारी संघ में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement