13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक 13 को

प्रतिनिधि, टिकारीबीआरजीएफ, तेरहवीं वित्त, चतुर्थ वित्त मुख्यमंत्री ग्रामोदय व मनरेगा की योजनाओं पर विचार व वार्षिक कार्य योजना की स्वीकृति, अन्यान्य विषयों पर चर्चा हुए. मंगलवार 13 जनवरी को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड सभागार में बुलायी गयी है. इस आश्य की जानकारी बीडीओ वेद प्रकाश ने दी.पीर बाबा का उर्स पर चादरपोशी आजफोटो-थाना परिसर […]

प्रतिनिधि, टिकारीबीआरजीएफ, तेरहवीं वित्त, चतुर्थ वित्त मुख्यमंत्री ग्रामोदय व मनरेगा की योजनाओं पर विचार व वार्षिक कार्य योजना की स्वीकृति, अन्यान्य विषयों पर चर्चा हुए. मंगलवार 13 जनवरी को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड सभागार में बुलायी गयी है. इस आश्य की जानकारी बीडीओ वेद प्रकाश ने दी.पीर बाबा का उर्स पर चादरपोशी आजफोटो-थाना परिसर स्थित हजरत बदरुद्दीन शाह उर्फ पीर बाबा का मजारप्रतिनिधि,टिकारीटिकारी थाना स्थित हजरत बदरुद्दीन शाह उर्फ पीर बाबा का मजार सांप्रदायिक सौहार्द का केंद्र बना हुआ है. उनके मजार पर मन्नत मांगने व चादरपोशी करने के लिए आने वालों में सभी धर्म के लोगों की भीड़ हर शुक्रवार को पूजा-अर्चना के लिए आते है. पूजा -अर्चना के बाद लोग मन्नते मांगते हैं. बुधवार को मनाये जाने वाले उर्स को लेकर मजार की साफ -सफाई के साथ रंग-रोगन किया गया. बुधवार की शाम चादरपोशी के बाद कानपुर के कव्वाल-चांद राजा, बनारस की कौव्वाला रौनक जहां के बीच कौव्वाली का शानदार मुकाबला होगा. यह जानकारी खादीम मोहम्मद नेहाल ने दी. मोहम्मद नेहाल ने बताया कि इस मजार की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. मजार पर चढ़ावा चढ़ाकर मन्नते मांगते हैं. ऐसी धारणा है कि सच्चे दिल से मांगी गयी मुराद अवश्य पूरी होती है. उर्स के मौके पर कोने-कोने से लोग आकर बाबा के मजार पर चादर पोशी करते हैं. उर्स के मौके पर प्रशासन, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मजार पर चादर चढ़ाते हैं. बाबा से दुआ मांगते हैं. मजार को विभिन्न लाइटों से सजाया गया है. मजार के बाहर खिलौने व अन्य दुकानें मंगलवार की शाम से ही सजने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें