गया : जम्मूतवी–सियालदह एक्सप्रेस (13151) की जनरल बोगी से शुक्रवार को आरपीएफ ने जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. सियालदह से जम्मू जा रही इस ट्रेन में गया जंकशन के पास जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने औरंगाबाद जिले के माली थाने के बड़की रेगनियां निवासी 31 वर्षीय हरेंद्र सिंह को चाय में टैबलेट डाल कर पिलायी.
इसके बाद वह बेहोश होने लगा, तो गिरोह के दो सदस्य उसके पास से पैसे व अन्य सामान निकालने लगे. इसे देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनने के बाद रफीगंज के पास ट्रेन में मौजूद आरपीएफ दस्ते ने गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया. हालांकि, गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. इसके बाद ट्रेन में बेहोश हरेंद्र सिंह को सासाराम में उतार कर रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया.
पीड़ित धनबाद से ट्रेन में सवार हुआ था. गिरोह उसका धनबाद से ही पीछा कर रहा था. आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर दूबे ने बताया कि जहरखुरानीगिरोह के एक सदस्य को पकड़ा गया है और पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पकड़े गये गिरोह के सदस्य सर्वेश सिंह उर्फ डिंपू सिंह (सराय ख्वाजा, जौनपुर, उत्तर प्रदेश) को गया लाया गया है. पूछताछ के बाद उसे जीआरपी को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित हरेंद्र सिंह को सासाराम से गया लाने के बाद घर भेज दिया गया है.
* चाय में टैबलेट डाल कर यात्री को पिलायी
* लूटने से पहले यात्रियों ने किया शोर आरपीएफ ने रफीगंज में दबोचा
* आरोपित को गया लाया गया, भेजा जायेगा जेल