गया: शहर के छोटकी नवादा स्थित यशोदा उच्च माध्यमिक विद्यालय में, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण (बीओएसइ) का स्टडी सेंटर है. यहां से व्यवसायी व नौकरी पेशा के लोग भी मैट्रिक व इंटर आसानी से कर सकते हैं. एक मार्च से 31 अगस्त व एक सितंबर से 28/29 फरवरी के बीच एडमिशन लिया जा सकता है.
हर साल जून व दिसंबर माह में होनी वाली परीक्षा में सुविधा के अनुसार विषयों का चयन कर परीक्षा दे सकते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम पांडेय ने बताया कि यह विद्यालय समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मैट्रिक व इंटर के साथ कंप्यूटर व संगीत की भी शिक्षा दे रही है. विद्यालय के संरक्षक रामबली यादव का मानना है कि विद्या से ही समाज व देश का उत्थान संभव है. विशेष जानकारी के लिए यशोदा उच्च माध्यमिक विद्यालय के संरक्षक के मोबाइल नंबर- 9801531061 पर संपर्क करें