ग्रामीणों ने जाम की सड़क खिजरसराय.खिजरसराय के चिरैली बाजार में एक धार्मिक स्थल की जमीन को बंदोबस्त कर दिये जाने के कारण बुधवार को ग्रामीणों ने गया-पटना मुख्य सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि चिरैली स्थित जमीन पर वर्षों से दुर्गा स्थान व महावीर स्थान है. इस जमीन में से पांच डिसमिल जमीन अवैध तरीके से बंदोबस्त कर दी गयी है. यह मामला न्यायालय में चल रहा है. इसके बावजूद सीओ पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी करा रहे हैं. जाम के कारण काफी लोग हलकान रहें. बाद में डीएसपी विद्या सागर व थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता खितरसराय.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर भारतीय युवा मोरचा मंडल खिजरसराय द्वारा विशेष सदस्यता अभियान प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वैध के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ ऋषि रंजन उपस्थित थे. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड महामंत्री सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बैंक कर्मचारी को दी विदाई खिजरसराय.भारतीय स्टेट बैठक की खिजरसराय शाखा के विशेष सहायक कृष्णा राम के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कृष्णा राम 32 सालों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खिजरसराय की तीन खबरें
ग्रामीणों ने जाम की सड़क खिजरसराय.खिजरसराय के चिरैली बाजार में एक धार्मिक स्थल की जमीन को बंदोबस्त कर दिये जाने के कारण बुधवार को ग्रामीणों ने गया-पटना मुख्य सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि चिरैली स्थित जमीन पर वर्षों से दुर्गा स्थान व महावीर स्थान है. इस जमीन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement