बोधगया: बोधगया नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह के नेतृत्व में बिल्डिंग बायलॉज के तहत बनाये गये नक्शे व भवनों की जांच की गयी. अचानक नगर पंचायत कार्यालय में की गयी छापेमारी में वरीय उप समाहर्ता अविनाश कुमार सहित अन्य पांच उप समाहर्ता व 10 अभियंता शामिल थे. डीडीसी ने बताया कि बोधगया में बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन किये जाने की शिकायतें मिली है.
इसके आलोक में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इसका पता लगाया जा रहा है कि स्वीकृत नक्शे वास्तुविद् से बनवाये गये हैं या नहीं? अगर गलत नक्शा बना, तो नगर पंचायत ने क्या कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि बफर जोन में 11 मीटर से ऊंचा भवन बनाने पर रोक के बावजूद वास्तुविदें ने 11 मीटर से ज्यादा ऊंची भवनों का नक्शा पास कर दिया है, पर नगर पंचायत ने इस पर कार्रवाई नहीं की. जांच में तीन बिंदुओं को रखा गया है.
इसमें पहला यह कि बगैर स्वीकृति के भवनों का निर्माण होना, दूसरा नक्शे के अनुरूप निर्माण नहीं कराना व तीसरा सही नक्शे वालों के भवन निर्माण में बाधा उत्पन्न किया जाना. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री व डीएम को भेजी जायेगी. हालांकि, इस दौरान अधिकारियों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पार्षदों को जांच से दूर रखा गया.