टिकारी: बिहार वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा की टिकारी अनुमंडल इकाई ने मजदूर दिवस के मौके पर बुधवार की सुबह बुढ़वा महादेव स्थान के समीप गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष आम राहगीरों के जूतू-चप्पल की बूट पॉलिश की.
गौरतलब है कि वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी लंबे समय से अनुदान के बदले वेतन, सेवा सामंजन व अन्य मांगों की पूर्ति के लिए आंदोलनरत हैं. बूट पॉलिश का मुख्य उद्देश्य बिहार में शिक्षा का दीप जलानेवाले उच्च योग्यताधारी को सड़कों पर जूते पॉलिश करना बिहार की चरमरायी शिक्षा व शिक्षक की माली हालत को परिलक्षित करता है.
इस कार्यक्रम में प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ उमेश यादव, प्रो रामलगन यादव, प्रो अनीश कुमार, प्रो सिद्धुनाथ शर्मा, प्रो संजय कुमार सिंह, प्रो लालेंद्र प्रसाद सिंह, रामाशंकर प्रसाद, आलोक रंजन सहित काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हैं.