पुसौली. ठंड के प्रकोप बढ़ते ही कुहासे भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से कुहासे के कारण एनएच दो पर वाहनों की रफ्तार में रूकावट बन गया है. बताते चले कि कुहासे की वजह से दिन के नौ बजे तक मालवाहक, बस सहित अन्य वाहन बत्ती जला कर चल रहे हैं जो रफ्तार को अपने कम कर दिये हैं……………………फोटो…………11. बत्ती जला कर जाता ट्रक……………………………………पुसौली में सड़क पर ही खड़े होते हैं वाहन दुर्घटना की बनी रहती है डर पुसौली. स्थानीय पुसौली बाजार में एनएच दो पर एवं सर्विस लेन पर मैजिक व ऑटो खड़ा कर स्टैंड बना लिया गया है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है इतना ही नहीं बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती रहती है. लेकिन, प्रशासन द्वारा इस पर कोई पहल आज तक नहीं की गयी. बताते चले कि मैजिक चालक इस कदर वाहनों को खड़ा करते हैं जिससे बाजार वासी सहित निजी वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी होती है. इस संबंध में सीओ अलाउदीन अंसारी ने बताया कि जनवरी माह से सभी सड़कों पर खड़े वाहनों को हटाने का अभियान चलाया जायेगा……………..फोटो………….12. पुसौली में सड़क पर खड़ा वाहन …………………………….
कुहासे ने रोकी वाहनों की रफ्तार
पुसौली. ठंड के प्रकोप बढ़ते ही कुहासे भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से कुहासे के कारण एनएच दो पर वाहनों की रफ्तार में रूकावट बन गया है. बताते चले कि कुहासे की वजह से दिन के नौ बजे तक मालवाहक, बस सहित अन्य वाहन बत्ती जला कर चल रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement