बोधगया: अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही के बावजूद गया एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई व विमानों के पार्किग का दायरे में बढ़ोतरी नहीं की जा रही. गया एयरपोर्ट पर एक साथ चार विमानों की पार्किग नहीं हो सकती. एयरपोर्ट पर फिलहाल दो विमानों के लिए ही पार्किग टर्मिनल उपलब्ध है.
विमानों की संख्या में इजाफा होने पर किसी अन्य एयरपोर्ट पर पार्किग की नौबत आ जायेगी. ऐसा ही वाकया तीन दिसंबर को हुआ जब थाइलैंड (बैंकॉक) से दो चार्टर्ड विमान से 168 यात्री गया एयरपोर्ट पर आये. इन यात्रियों को राजगीर स्थित वेणुवन में बांस के पौधारोपण के बाद बोधगया का भ्रमण कर चार दिसंबर को वापस लौटना था. यात्रियों ने विमान को गया एयरपोर्ट पर ही रोके रखना चाहा. लेकिन, यहां पार्किग की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण दोनों चाटेर्ड विमानों को वाराणसी एयरपोर्ट पर ले जाया गया व दूसरे दिन गया एयरपोर्ट पर लाया गया. इससे पहले भी एक नवंबर को भी चाटेर्ड विमानों को वाराणसी एयरपोर्ट में शरण लेना पड़ा था.
गया एयरपोर्ट के निदेशक समर कुमार विश्वास ने बताया कि यहां दो पार्किग टर्मिनल हैं. एक पार्किग स्थल को इमरजेंसी के लिहाज से हमेशा खाली रखना पड़ता है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने व पार्किग टर्मिनल के लिए 200 एकड़ जमीन की मांग काफी पहले से की जा रही है. लेकिन, अब तक जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी.