11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन ‘सी-फॉर्म’ के लिए 21 रजिस्ट्रेशन

बोधगया: बोधगया के होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर पटना प्रक्षेत्र के आइजी के निर्देश पर ‘सी-फॉर्म’ को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके तहत बोधगया के 21 होटल संचालकों ने ऑनलाइन ‘सी-फॉर्म’ जमा कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. आइवीएफआरटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई इस […]

बोधगया: बोधगया के होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर पटना प्रक्षेत्र के आइजी के निर्देश पर ‘सी-फॉर्म’ को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके तहत बोधगया के 21 होटल संचालकों ने ऑनलाइन ‘सी-फॉर्म’ जमा कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

आइवीएफआरटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई इस सेवा के जरिये बोधगया के होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों की पूरी जानकारी ऑनलाइन हो जायेगी. किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस व संबंधित विभागों के अधिकारी उन लोगों तक पहुंच सकेंगे.

गौरतलब है कि अब तक होटलों में ठहरने वाले किसी विदेशी नागरिक के बारे में जानकारी एक फॉर्म में भर कर जिला स्थित विदेशी शाखा में जमा करना पड़ता था. इसमें उक्त नागरिक का पासपोर्ट, वीजा व अन्य जानकारी होती है. लेकिन, जब तक जानकारी विदेशी शाखा तक पहुंचती है, तब तक वह विदेशी नागरिक होटल से जा चुका होता है. इसी प्रक्रिया में सुधार करते हुए ‘सी-फॉर्म’ ऑनलाइन जमा करने की योजना बनायी गयी. इससे होटल व विभिन्न संबंधित विभागों को भी फायदा होगा.

हालांकि, अब तक बोधगया के 21 होटल संचालकों को छाड़ कर अन्य होटलों व गेस्ट हाउसों के संचालकों ने ऑनलाइन ‘सी-फॉर्म’ जमा कराने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. उधर, होटल एसोसिएशन द्वारा भी बोधगया के बौद्ध मठों से भी ‘सी-फॉर्म’ जमा कराने की मांग की जाती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें