बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस में अगले वर्ष फरवरी-मार्च में दीक्षांत समारोह का आयोजन हो सकता है. कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने बुधवार को उनसे मिलने गये छात्र संगठनों के नेताओं की मांग पर दीक्षांत समारोह आयोजित कराने की पहल की है. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वह संबंधित पहलुओं पर विमर्श करेंगे.
मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के आगमन की स्वीकृति लेने का प्रयास करेंगे. उन्होंने दीक्षांत समारोह को फरवरी या मार्च में आयोजित कराने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि 1982 के बाद एमयू में 2011 में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था. उस समय सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति देवानंद कुंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे.
इधर, कुलपति से मिलने गये एआइएसएफ के जिला अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया कि छात्र संगठनों द्वारा एमयू कैंपस व विभिन्न कॉलेजों में छात्र-छात्रओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित कराने व नियमित रूप से क्लास होने के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति को कड़ाई से अनुपालन कराने की मांग की गयी.
छात्र नेताओं ने बीएड कॉलेजों के तैयार रिजल्ट को संबंधित कॉलेजों में भेजे जाने की भी मांग की, ताकि विद्यार्थियों को अंक प्रमाणपत्र व अन्य के लिए एमयू के चक्कर नहीं लगाने पड़े. उनकी यह भी मांग थी कि एमयू व कॉलेजों में छात्र-छात्रओं के लिए शिकायत कोषांग का गठन किया जाये, विभिन्न समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हर माह विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं के साथ एमयू के अधिकारियों की बैठक सुनिश्चित की जाये व समस्याओं के निदान के लिए छात्र-छात्रओं से भी राय ली जाये और उन्हें तरजीह दी जाये. वीसी ने उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है.
वीसी से एआइएसएफ के जिला अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, संयुक्त सचिव कुमार जितेंद्र, एबीवीपी से राम नंदन कुमार, सीनेट सदस्य रूपेश कुमार, राहुल कुमार, रालोसपा से दयानंद कुमार व कंचानंद कुमार ने मुलाकात की. करीब एक घंटे तक की मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने छात्रवास शुल्क को भी कम करने की मांग की है.