12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवरा व लुटुआ थानों में जनता दरबार आज

गया: माओवादियों के गढ़ में खोले गये सेवरा व लुटुआ थानों में बुधवार को जनता दरबार लगाये जायेंगे. भाकपा-माओवादी पर नकेल कसने के लिए डीएम बाला मुरुगन डी ने यह पहल की है. अधिकारियों की योजना है कि सभी विभाग के अधिकारी जनता दरबार में उपस्थित रहे, ताकि अधिक से अधिक मामलों को निबटारा ऑन […]

गया: माओवादियों के गढ़ में खोले गये सेवरा व लुटुआ थानों में बुधवार को जनता दरबार लगाये जायेंगे. भाकपा-माओवादी पर नकेल कसने के लिए डीएम बाला मुरुगन डी ने यह पहल की है. अधिकारियों की योजना है कि सभी विभाग के अधिकारी जनता दरबार में उपस्थित रहे, ताकि अधिक से अधिक मामलों को निबटारा ऑन द स्पॉट हो सके.

जनता दरबार में शेरघाटी के डीएसपी राजेश कुमार व एसडीओ किशोरी चौधरी, डुमरिया के बीडीओ शंभु चौधरी, सीओ सुनील कुमार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बांकेबाजार के बीडीओ नरेश प्रसाद, सीओ नामुन अहमद व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अरुण, इमामगंज के बीडीओ अलख निरंजन, सीओ राजीव कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष शिव नारायण राम सहित अंचल व प्रखंड से जुड़े कई विभागों के अधिकारी शामिल होंगे.

उधर, बांकेबाजार, इमामगंज, डुमरिया, कोठी व रोशनगंज थाना क्षेत्रों में माओवादियों की गतिविधियां सबसे अधिक होती हैं. इस कारण इन इलाकों में आधा दर्जन से अधिक सहायक थाना खोलने की योजना पुलिस ने बनायी है. पुलिस जल्द ही डुमरिया में दो अन्य स्थानों पर सहायक थाना खोलेगी.

क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी गणोश कुमार ने बताया कि भाकपा-माओवादी से जुड़े लोग कौन हैं. वे लोग भी इसी समाज के रहने वाले लोग हैं, जो किसी मामले को लेकर भटक गये हैं या किसी के बहकावे में आ गये हैं. सरकार की योजना है कि पहाड़ी इलाके में रहने वाले लोगों की समस्या को दूर करने के लिए उनके गांव के ईद-गिर्द खोले गये नये सहायक थाने में जनता दरबार लगाया जाये, ताकि लोग खुल कर अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखें. इसके मद्देनजर यह पहल की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें